Love shayari for 2019


  •  क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है लगने लगते है अपने भी प्यारे और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
  •  बिन बुलाये किसी के घर जाया नहीं करते महफिल में इश्क बहाया नहीं करते आज फिर उन्ही के आने का करार है देव वर्ना किसी के इंतजार में राहे यूँ सजाया नहीं करते
  •  ये लडकियों के बाल है लडको को फ़साने के जाल चूस लेती है खून जिस्म का सारा इसी लिए होते है इनके होठ लाल
  •  डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है
  •  शुबह होती नही शाम ढलती नही नज़ाने क्या खूबी है आप मे के आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही
  •  तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है
  •  शायर तो हम है शायरी बना देंगे आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़ आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे
  •  ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता है जो पास उसे संभाल के रखना खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
  •  उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको
  •  दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने...
  •  जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये
  •  हर छलकती बोतल शराब नहीं होती हर खिलती हुई कलि गुलाब नहीं होती चाहते तो ताजमहल हम भी बनवा देते लेकिन हर एक लड़की मुमताज नहीं होती.
  •  सिर्फ एहसास होता है चाहत मे इकरार नहीं होता दिल से दिल मिलते हैं मोह्हबत में इंकार नहीं होता ये कब समझोगे मेरे दोस्तों दिल को लफजों की जरूरत नहीं होती ख़ामोशी सबकुछ कह देती है प्यार में इज़हार नहीं होता.





फ्रेंड्स, अगर यह शायरी आपके दिल को छू जाए, तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें, 
       लाइक और शेयर 
 
             गुड बॉय, टेक केयर!


Love shayari for 2019 Love shayari for 2019 Reviewed by Pradeep kumar on December 29, 2018 Rating: 5

No comments

Recent Posts

All stories