New year shayari 2019
- तुम भी अच्छे... तुम्हारी वफा भी अच्छी,
बुरे तो हम हैं जिनका दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना..
- 💖जब तेरी याद आती है ना,,,*
*आँखे तो मान जाती है पर
ये कमबख्त दिल ❤ रो पडता है...
तुम भी अच्छे... तुम्हारी वफा भी अच्छी,
बुरे तो हम हैं जिनका दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना..
*💖जब तेरी याद आती है ना,,,*
*आँखे तो मान जाती है पर
ये कमबख्त दिल ❤ रो पडता है...
तेरी यादों से मोहब्बत क्या कर ली
नींद तो बुरा ही मान गयी..❤💔
*कसम से...बहुत सताते हो तुम......*
:
*अक्सर बिना आवाज़...बिना दस्तक...दबे पावों...मेरे ख्यालों में चले आते हो तुम.....💘*
*❤दिल मे ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,*💕💕
*तेरे मन की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई🌹*💕💕
तन्हा हूँ आज फिर से मैं,
उसकी याद ने जी भर के रुलाया है !!
*💔बस आखरी बार इस तरह मिल जाना*
*मुझ को रख लेना या मुझ में रह जाना...💔*
😊कितने 👥👰चेहरे हैं इस🌍 दुनिया में,😍
मगर 🤵हमको एक☝ 👰चेहरा ही 👀नज़र आता है,😘
🌍दुनिया को 🤵हम क्यों 👀देखें💞,
💞👰तेरी 😇याद में सारा🕰 वक़्त गुज़र जाता है।😘
......😍😘
💞💞💞💞💞💞
*सब कुछ पा लीया तुमसे इश्क करके.!*
*बस कुछ रह गया तो वो तुम ही हो..!!*
💞💞💞💞💞💞
#तुम👉👼 #आँखो 👀की #पलकों 🙈से हो गए हो , 😻
#मिले_बिना 💏#सुकून😒 ही नही आता🙇
💞आ जाते हैं वो भी रोज ख्बाबो मे, 💖
💝जो कहते हैं हम तो कही जाते ही नही💕
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है..!!
तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है...!!!
दिल कहता है की लिख दू ,
इक नजम तेरे नाम की ................
तुझे खुश ना कर पाऊ तो ये
ज़िन्दगी किस काम की ...................
New year shayari 2019
Reviewed by Pradeep kumar
on
December 31, 2018
Rating: